भोपाल में पांचवीं माैत: मरीजाें की संख्या 160 पहुुंंची

UMESH NIGAM

भोपाल   :      भोपाल में एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई। कोरोना के कारण अब तक शहर के पांच लोगों की जान जा चुकी है। इनमें तीन जहांगीराबाद इलाके के हैं। मंगलवार को एक और संदिग्ध की हमीदिया अस्पताल में मौत हुई है। सर्दी-खांसी सहित कोरोना के लक्षण पाए गए हैं, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। इसके अलावा दो साल की बच्ची सहित 16 नए मरीज मिले हैं। इनमें 6 पुलिसकर्मी और उनके परिजन शामिल हैं। शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 160 हो गई है।    इंदौर में कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद मंगलवार को बढ़कर 569 पर पहुंच गई है। दिल्ली भेजे गए 1142 सैंपल में 141 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें कुछ संभाग के दूसरे जिलों के भी हो सकते हैं। इसके अलावा एमजीएम मेडिकल कॉलेज की जांच रिपोर्ट में पिछले 24 घंटों में 65 नए मरीज मिले हैं। हालांकि जिन मरीजों के सैंपल दिल्ली भेजे गए थे, वे सभी पहले से ही क्वारेंटाइन में हैं। बल्क में भेजे गए सैंपल के कारण पॉजिटिव मरीजों का इतना बड़ा आंकड़ा सामने आया है। इस संक्रमण के कारण मरने वालों की तादाद भी बढ़ी है। मंगलवार को ही स्वास्थ्य विभाग ने दो मरीजों की मौत की पुष्टि की। इनमें सिद्धिपुरम कॉलोनी निवासी 53 वर्षीय पुरुष हैं, जिनकी कोरोना जांच रिपोर्ट 8 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। वहीं, सांवरिया नगर निवासी 49 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट 13 अप्रैल को मिली। सेंट्रल जेल में बंद रहे चंदननगर के एक कैदी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह वही 50 वर्षीय कैदी नासिर है, जिसे पुलिस पर पथराव के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पॉजिटिव मरीजों की ताजा जारी रिपोर्ट में मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर व मेल नर्स भी शामिल हैं। संक्रमण की चपेट में आ चुके आईडीए के जनसंपर्क अधिकारी की पत्नी भी संक्रमित हो गई हैं।