किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण

UMESH NIGAM

भोपाल   :    प्रदेश के किसानों को 2020-21 में शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मंत्रालय में वित्त एवं सहकारिता विभाग की बैठक में निर्णय लिया कि किसानों को फसल ऋण दिए जाने के लिए पूर्व के वर्षों में संचालित जीरो प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण योजना को जारी रखा जाएगा। किसानों द्वारा वर्ष 2018-19 में जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर जो फसल ऋण दिया गया था, उसके भुगतान की तारीख पूर्व में 28 मार्च थी, सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए इसे बढ़ाकर 31 मई 2020 कर दिया है।प्रदेश में कोरोना संक्रमण की लड़ाई में सीधे रूप से लगे निजी डॉक्टर्स और निजी चिकित्सा कर्मियों का भी सरकारी चिकित्सा कर्मियों की तरह 50 लाख रुपए का बीमा होगा। मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्राइवेट डाॅक्टर्स से चर्चा के बाद यह घोषणा की। चौहान ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को टेलीमेडिसिन व्यवस्था बनाने के लिए टेलीफोन पर डॉक्टर्स के मोबाइल नंबर और टेलीफोन नंबर की सूची तैयार रखने के निर्देश दिए।