मंत्रालय-निदेशालय में लॉकडाउन से ढील नहीं

UMESH NIGAM

भोपाल  :     मप्र में सोमवार से शासकीय कामकाज बढ़ाने और एक तिहाई अधिकारियों को दफ्तर बुलाने की व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया कि वल्लभ भवन (मंत्रालय) और निदेशालय (सतपुड़ा और विंध्याचल भवन) में अभी ढील नहीं मिलेगी। पूर्व की तरह जिन जरूरी विभागों में अफसर आ रहे हैं, वे ही आएंगे। बाकी घर से ही काम करेंगे। जिन अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव को लगता है कि किसी प्रथम या द्वितीय श्रेणी कर्मचारी को बुलाना है तो यह आदेश मौखिक होगा।शासन स्तर पर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने सभी अधिकारियों से इस संबंध में बात की। रेड जोन में आने वाले जिलों में पूर्णत: सख्ती जारी रहेगी। लाॅकडाउन के नियमों का पालन होगा। खासतौर पर भोपाल, इंदौर और उज्जैन में कड़ाई से लाॅक डाउन का पालन होगा। इसके अलावा रेड जोन के अन्य जिलों (भोपाल, इंदौर और उज्जैन के अलावा) जबलपुर, खरगौन, मुरैना, बड़वानी, विदिशा, होशंगाबाद, खंडवा, देवास और धार में हाॅट स्पाट कंटेनमेंट एरिया और संदिग्ध जगहों को छोड़कर दफ्तर खुलेंगे और धीरे-धीरे गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा। रेड जोन के ये वो जिले हैं, जहां 10 से ज्यादा कोरोना पाॅजिटिव हैं।