एमसीयू से अब रेक्टर का भी इस्तीफा

UMESH NIGAM

भोपाल  :      बीजेपी सरकार आने के बाद शुरू हुई उठापटक के बीच माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलाधिपति (रेक्टर) रमेश चंद्र भंडारी से भी इस्तीफा मांग लिया गया है। इससे पहले कुलपति रहे दीपक तिवारी का इस्तीफा शनिवार को ले लिया गया था। प्रदेश सरकार ने कुलपति पद की जिम्मेदारी जनसंपर्क विभाग के सचिव पी नरहरि को अतिरिक्त प्रभार के तौर पर सौंपी है।   रिटायर्ड आईएएस अफसर भंडारी इसी साल 19 फरवरी को रेक्टर नियुक्त हुए थे। रविवार को नरहरि के ज्वाइन करने के बाद विवि में कुछ निर्णय लिए गए हैं। इनके अनुसार जनसंचार विभाग में कार्यरत प्रो. संजय द्विवेदी को रजिस्ट्रार बनाया गया है। इनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद डिप्टी रजिस्ट्रार दीपेंद्र सिंह बघेल को इस प्रभार से मुक्त किया जाएगा। एडजंक्ट फैकल्टी अरुण कुमार त्रिपाठी और विष्णु राजगढ़िया की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। विवि शिक्षकों की आगामी आवश्यकता के आकलन के बाद यह निर्णय लिया गया है। उम्मीद है कि पूर्व कुलपति प्रो. बीके कुठियाला समेत शिक्षकों के खिलाफ ईओडब्ल्यू में दर्ज प्रकरण को वापस ले लिया जाएगा। इसके अलावा छात्रों के खिलाफ प्रकरण को भी खत्म किया जाएगा।