जबलपुर एसपी और कमिश्नर को हटा दिया

UMESH NIGAM

भोपाल    :       लाॅकडाउन में पुलिस की पिटाई से घायल हुए किसान बंशी कुशवाहा की सोमवार को मौत हो गई। इसके बाद राज्य शासन ने जबलपुर एसपी अमित सिंह और कमिश्नर रवींद्र कुमार मिश्रा को हटा दिया। अमित को पुलिस मुख्यालय एआईजी भेज दिया गया, जबकि रवींद्र को शासन में सचिव बना दिया गया। राजस्व मंडल ग्वालियर के सदस्य महेंद्र चंद्र चौधरी जबलपुर कमिश्नर होंगे, जबकि पीएचक्यू विशेष शाखा एआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा को नया एसपी बनाया गया है।इसके पहले किसान को पीटने के मामले में छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि जबलपुर के गोरा बाजार थाना क्षेत्र में 16 अप्रैल की रात एएसआई आलोक सिंह, हवलदार मुकेश पटारिया, सिपाही राकेश सिंह, गुड्डू सिंह, बृजेश और आशुतोष तिलहरी ने 50 वर्षीय बंशी कुशवाहा से उस समय मारपीट की थी जब वह गाय को चारा खिलाकर वापस लौट रहा था।तीन दिन चले इलाज के बाद बंशी की सोमवार को मौत हो गई। राज्य शासन ने किसान बंशी कुशवाहा के साथ हुई मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी अमित सिंह को हटाने के आदेश जारी किए हैं। वहीं, अमित सिंह को हटाने के पीछे एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग द्वारा अमित सिंह को जबलपुर से हटाया गया था। लेकिन कांग्रेस की सरकार आते ही उन्हें दोबारा जबलपुर एसपी की कमान सौंपी गई थी। अमित सिंह की पोस्टिंग से तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी नाखुश चल रहे थे।