कैबिनेट से आईं फाइलें ही देखेगा वित्त विभाग, बाकी काम ई-ऑफिस से

UMESH NIGAM

भोपाल  :     कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने अपने कामकाज में भी बदलाव किया है। वित्त विभाग अब सिर्फ उन्हीं फाइलों को देखेगा, जो जनकल्याण से जुड़ी हैं और जिनका वित्तीय अनुमोदन कैबिनेट ने मंजूर किया हो। बाकी सभी प्रस्ताव मंजूरी के लिए ई-ऑफिस के जरिए भेजे जाएंगे। विभाग ने बुधवार को इसका आदेश जारी कर दिया है। विभाग ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर में फाइलें लाने-ले जाने से संक्रमण का खतरा रहता है। आदेश में कहा गया है कि वित्त विभाग को भेजे जाने वाले समस्त पत्राचार और नस्तियों को अब ई-ऑफिस माड्यूल के जरिए संबंधित विभाग के उप सचिव को सीधे भेजा जाए।