लॉकडाउन लंबा चला तो मुश्किल में आएंगे निर्यातक

UMESH NIGAM

मुंबई     :    लॉकडाउन लंबा चला तो निर्यातक काफी मुश्किल में आ सकते हैं. इससे बड़े पैमाने पर रोजगार जाने की आशंका बढ़ जाएगी. निर्यातकों के संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (FIEO) ने शुक्रवार को सरकार को इस बारे में अलर्ट किया है.फिओ ने कहा कि अगर लॉकडाउन लंबा चला तो इससे निर्यातकों को काफी मुश्किल हो सकती है. फिओ के अध्यक्ष शरद कुमार सराफ ने कहा कि बांग्लादेश, दुबई और ब्रिटेन जैसे कई देशों ने लॉकडाउन समाप्त करने के लिए अब समाधान व दिशानिर्देश तैयार किए हैं. गौरतलब है कि देश में 25 मार्च से ही लॉकडाउन है और सारे काम-धंधे ठप पड़ गए हैं. इसकी वजह से पूरी अर्थव्यवस्था का पहिया रुक गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए पहले तीन हफ्ते के राष्ट्रीय लॉकडाउन की घोषणा की थी. बाद में इसकी समयसीमा तीन मई तक बढ़ाने का फैसला किया गया.उन्होंने कहा, ‘पूरी तरह से लॉकडाउन लागू किये एक महीने से अधिक हो चुके हैं और इसके कारण उद्योगों व श्रमिकों के लिये मुश्किलें खड़ी हो रही हैं. अगर यह लंबे समय तक जारी रहा तो निर्यातकों के सामने दिक्कतें आ सकती हैं.’