मप्र एफएसएल कोरोना टेस्टिंग करने वाली देश की पहली फोरेंसिक लैब

UMESH NIGAM

भोपाल    :      कोरोना संकट के दौर में मप्र की फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) भी अहम भूमिका निभा रही है। एफएसएल में उपलब्ध अत्याधुनिक उपकरण, तकनीकी कौशल  एवं  प्रशिक्षित वैज्ञानिकों की टीम  कोरोना जांच में सहयोग कर रही है। मप्र की एफएसएल, कोरोना टेस्टिंग में सहयोग देने वाली देश की पहली फोरेंसिक लैब है। पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने प्रदेश के स्वास्थ्य संचालनालय से समन्वय बनाकर कोरोना वायरस की जांच में प्रदेश की फोरेंसिक प्रयोगशालाओं से हर संभव सहयोग देने के निर्देश दिए हैं।