पुलिस लिखी बोलेरो से हो रही थी शराब की तस्करी

UMESH NIGAM

भोपाल    :      लॉकडाउन में शराब की तस्करी लगातार जारी है। शराब की तस्करी के लिए लोग वाहन पर पुलिस लिखी नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसी ही एक बोलेरो खजूरी सड़क पुलिस ने जब्त की है। जिसकी नंबर प्लेट पर पुलिस लिखा था। इस बोलेरो से पुलिस ने दस पेटी देसी शराब जब्त की है। यह शराब खेत के रास्ते से निकलकर सीहोर से भोपाल लाई जा रही थी। खजूरी सड़क थाना प्रभारी एलडी मिश्रा ने बताया कि कई दिनों में सूचना आ रही थी कि कोई सफेद रंग की गाड़ी से सीहोर से भोपाल शराब की तस्करी कर रहा है। इस पर पुलिस पार्टी को शुक्रवार रात से पेट्रोलिंग पर लगाया गया था। पुलिस पार्टी ग्राम बकानिया रेलवे स्टेशन के पास गश्त पर थी।शनिवार तड़के साढ़े चार बजे एक सफेद रंग की बोलेरो तेजी से खेतों के बीच से बाहर निकली और भोपाल की ओर जाने लगी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने गाड़ी का पीछा किया और रास्ते में रोक लिया। बोलेरो एकता नगर कॉलोनी कोहेफिजा निवासी अजय कटारे चला रहा था। बोलेरो की तलाशी लेने पर उसमें 36 बियर समेत 86 लीटर अवैध देशी शराब मिली। पुलिस ने बोलेरो और शराब जब्त कर ली है।