राजधानी में कोरोना के सबसे ज्यादा 57 नए पॉजिटिव मरीज मिले

UMESH NIGAM

भोपाल    :       शनिवार को राजधानी में कोरोना के सबसे ज्यादा 57 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें जहांगीराबाद के 16 पॉजिटिव और कुवैत से लौटे 18 भारतीय शामिल हैं, जिन्हें सेना के 3-ईएमई सेंटर में हाल ही में क्वारेंटाइन किया गया था। इससे राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 962 से बढ़कर 1019 हो गई है। वहीं दूसरी ओर हमीदिया और चिरायु अस्पताल में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इससे भोपाल में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 38 हो गई है।  गांधी मेडिकल कॉलेज डीन एके श्रीवास्तव ने बताया कि कुवैत से लौटे 240 प्रवासी भारतीयाें में से 16 की सेहत शनिवार को बिगड़ गई। सेना ने जांच और इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल रेफर किया था। मेडिकल जांच के बाद 10 को अस्पताल के कोविड वार्ड में जांच और इलाज के लिए भर्ती किया है। इससे अस्पताल में भर्ती कोरोना संदिग्ध मरीजों की संख्या 16 हो गई है। गौरतलब है कुवैत से लाैटे छह कोरोना संदिग्धों को इलाज के लिए शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने अब बुखार, सर्दी, सूखी खांसी, हाथ पैरों में दर्द की शिकायत जैसे लक्षण वाले सामान्य मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जाएगा। जबकि, भर्ती रोगियो में सीने में दर्द, हाथ-पैरों में झुनझुनी, अचानक स्किन में नीलापन होना और शरीर के अंगों पर लालपन और कालापन के लक्षण वाले मरीजों को डेडिकेटिड कोविड हॉस्पिटल में रेफर किया जाएगा। यह निर्देश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य फैज अहमद किदवई ने सभी कलेक्टर, सीएमएचओ और सिविल सर्जन को दिए हैं। स्वास्थ्य संचालनालय के डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ आई डी एस पी, डॉ. हिमांशु जायसवार ने बताया कि कोरोना के कुछ मरीज, प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में सामान्य बीमारी के लक्षण लेकर पहुंंचे थे। जांच कराने पर, इन मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस कारण सरकार ने यह निर्णय लिया है।