उज्जैन में बाहरी लोगों की सूचना देने पर पुलिस ने की इनाम की घोषणा

UMESH NIGAM

भोपाल    :      अब तक आपने चोर-लुटेरों पर इनाम की घोषणा होते देखी और सुनी होगी लेकिन कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुके मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाहरी लोगों की सूचना देने पर पुलिस ने इनाम की घोषणा की है. पुलिस ने कोरोना संदिग्धों को शहर की सीमा में रोकने के मकसद से ये ऐलान किया है.महाकाल की नगरी उज्जैन में इन दिनों कोरोना, जैसे काल बनकर उज्जैन वालों पर टूट पड़ा है. उज्जैन जिले में कोरोना के मामले 400 से कुछ ही ज्यादा हैं लेकिन कोरोना की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 50 तक पहुंच गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों से परेशान उज्जैन पुलिस ने एक अनोखी तरकीब लगाई है.पुलिस ने ऐसे लोगों की पहचान बताने पर 500 रुपए का इनाम घोषित किया है जो उज्जैन की सीमा में चोरी-छिपे दाखिल हो रहे हैं. पुलिस के मुताबिक इससे कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग आसान हो जाएगी. पुलिस के मुताबिक 500 रुपये इनाम देने की घोषणा का असर भी हो रहा है.उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया, ‘बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन कोरोना के संक्रमण से काफी ग्रसित था. इसमे लॉकडाउन का पूरी सख्ती से पालन करवाना बहुत ही आवश्यक था. उसी क्रम में मैने एक आदेश निकाला कि जो भी शहर में बिना परमिशन के वापस आ रहे है, छुप के शहर में प्रवेश कर रहे है, अवैध तरीके से आ रहे हैं, उनको ट्रेस करना हमारा काम था.