भनोत ने HC में बंगले में ताला लगाए जाने के खिलाफ याचिका दायर की

UMESH NIGAM

भोपाल     :     कोरोना महामारी के चलते करीब दो महीने से चल रहे लाॅकडाउन के बीच 22 पूर्व मंत्रियों व वर्तमान विधायकों के बंगलों से बेदखली के मामले में शुक्रवार को सरकार ने अपना रुख बदल लिया। पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत के बंगले में दो दिन पहले लगाया गया ताला हटा लिया गया है। भनोत ने जबलपुर हाईकोर्ट में बंगले में ताला लगाए जाने के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई होना है, लेकिन सुनवाई से पहले ही सरकार ने इस मामले को टर्न डाउन कर दिया। गृह विभाग में उप सचिव और संपदा संचालक आरआर भोसले से जब भनोत के बंगले से सील हटाने के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा का कहना है कि बंगला सील किए जाने के मामले में तरुण भनोत ने कोर्ट में याचिका दायर की है। शुक्रवार को राज्य सरकार की ओर से भनोत को अवगत करा दिया है कि उनके बंगले से सील हटा दी गई है, अब वे अपने ऑफिस और बंगले का उपयोग कर सकते हैं। भनोत ने भी स्वीकार किया है कि सरकार की तरफ से उनके पास सील हटाने की सूचना आई है।