राहुल गांधी के बयान से उद्धव ठाकरे सरकार के भविष्य पर उठे सवाल

UMESH NIGAM

नई दिल्ली      :      कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को एक बयान देकर महाराष्‍ट्र में बनी गठबंधन सरकार  की दो पार्टियों शिवसेना और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  के सामने असहज स्थिति पैदा कर दी. गौरतलब है कि इन दोनों पार्टियों ने हाल ही में कहा था कि राज्‍य में कोरोना वायरस आपदा और राज्‍य सरकार की ‘लॉकडाउन एक्जिट’ रणनीति को लेकर कोई भी मतभेद नहीं है. अपने इस बयान के जरिये राहुल ने उनकी पार्टी और राज्‍य में सत्‍ता में साझीदार दो अन्‍य पार्टियों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चलने की अटकलों को और बढ़ाने का काम किया है. राहुल ने मीडिया की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मैं यहां की स्थिति को कुछ अलग रखना चाहूंगा. महाराष्‍ट्र में हम सरकार का समर्थन कर रहे हैं लेकिन हम महाराष्‍ट्र में प्रमुख डिसीजन मेकर नहींं हैं. हम पंजाब, छत्‍तीसगढ़, राजस्‍थान और पुडुचेरी में नीति निर्माता सरकार को चलाने और इसका समर्थन करने में फर्क होता है.’