राष्ट्रपति के अभिभाषण से आज शुरू होगा बजट सत्र

नई दिल्ली: आज से बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से शुरू होगा सत्र. शुक्रवार को मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट (अंतरिम बजट) होगा पेश. अरुण जेटली की जगह पीयूष गोयल पेश करेंगे बजट. सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट होने की वजह से ये अंतरिम बजट होगा . बजट सत्र से पहले आज केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है. सर्वदलीय बैठक के अलावा बीजेपी ने अपने पार्लियामेंट्री बैठक भी बुलाई है. साथ ही देर शाम को एनडीए के घटक दलों की भी बैठक होनी है. गौरतलब है कि संसद के पिछले सत्र में कांग्रेस द्वारा राफेल विमान सौदे में कथित गड़बड़ी को लेकर केंद्र सरकार का काफी विरोध किया गया था. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार शुक्रवार को अपने कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश करेगी. गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ संसद के बजट सत्र की शुरुआत होगी. राष्ट्रपति सुबह 11 बजे अभिभाषण देंगे. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेश होने वाले इस बजट पर सभी की नजरें टिकी हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि चुनावी बजट होने के कारण सरकार कोई बड़े ऐलान कर सकती है