अभिनंदन की वतन वापसी आज

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के लिए आज का दिन काफी अहम है. पाकिस्तान आर्मी की ओर से बंदी बनाए गए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की आज वतन वापसी होगी. अमेरिका समेत कई देशों के दबाव और भारत के आक्रामक रुख के बाद पाकिस्तान ने यह फैसला लिया. अमेरिका ने पाकिस्तान के इस फैसले का स्वागत किया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत-पाकिस्तान से अच्छी खबर आ रही है. उधर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी ने भारत से एक बार फिर सबूत मांगा है. उनका कहना है कि अगर भारत ठोस सबूत देता है तो हम ‘बेहद बीमार’ मसूद अजहर को गिरफ्तार करेंगे. कुपवाड़ा के हंदवाड़ा एनकाउंटर में 2 आतंकी मारे गए. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लांगाते के बाबागुंड गांव में पूरी रात चले मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी मार गिराए. खबरों के अनुसार, एनकाउंटर में 2 आतंकी मारे गए हैं. उनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं. यह एनकाउंटर गुरुवार रात 9 बजे शुरू हुआ था. बुधवार से बंद हुआ पाकिस्तान का एयरस्पेस शुक्रवार दोपहर तक भी बंद रहेगा. भारतीय वायुसेना के एयरस्ट्राइक के बाद भारत में एयरस्ट्राइक की नाकाम कोशिश के बाद पाकिस्तान डरा हुआ है. उसे डर सता रहा है कि कहीं भारतीय वायुसेना दोबारा स्ट्राइक न कर दें. इसलिए अभी अपने एयरस्पेस को बंद रखा है.