भारत और वेस्टइंडीज का दूसरा टी-20 आज

तिरुवनंतपुरम   :    भारतीय टीम रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 मैच में सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारत ने शुक्रवार को हैदराबाद में खेले गए पहले टी-20 मैच में कप्तान विराट कोहली (नाबाद 94) की तूफानी पारी के दम पर विंडीज को छह विकेट से मात दी थी. तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भारत को 1-0 की बढ़त हासिल है. यह मैच शाम सात बजे से खेला जाएगा.पहले टी-20 में टीम इंडिया ने 208 रनों के विशाल लक्ष्य को 8 गेंदें शेष रहते हासिल किया था. यह भारत की टी-20 में रनों का पीछा करते हुए अब तक की सबसे बड़ी जीत रही. भारत की इस जीत में कोहली के अलावा केएल राहुल का भी योगदान रहा, जिन्होंने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी कर टीम क जीत की नींव रखी. राहुल ने इस साझेदारी में 62 रनों का योगदान दिया था.