PCCF के तीन पद बढ़ाने पर केंद्र सरकार के केबिनेट सेक्रेटरी की आपत्ति

UMESH NIGAM

BHOPAL – भारतीय वन सेवा के कॉडर रिव्यू के प्रस्ताव पर केबिनेट सेक्रेटरी ने आपत्ति लगा दी है … केबिनेट सेक्रेटरी ने इस मामले में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से पूछा हैं कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक पीसीसीएफ के 3 पद बढ़ाए जाने के बाद आईएफएस कॉडर में स्वीकृत पद का प्रतिशत कितना होगा … आईएफएस के कॉडर में फिलहाल 296 पद हैं … इस हिसाब से पीसीसीएफ के 2 फीसदी पद ही कॉडर रिव्यू में बढ़ाए जा सकते हैं … मप्र सरकार ने पीसीसीएफ के 5 पद से बढ़ाकर 8 पद करने का प्रस्ताव भेजा था … मध्यप्रदेश में आईएफएस कॉडर की 180 पोस्ट है … इस हिसाब से पीसीसीएफ के चार पद होना चाहिए … लेकिन पीसीसीएफ के मध्यप्रदेश में 5 पद स्वीकृत हैं और … 5 नॉन कॉडर पोस्ट होने की वजह से … पीसीसीएफ के 10 पद पर अधिकारी पदस्थ हैं … वर्तमान में पीसीसीएफ के 4 पद के विरुद्ध 10 से अधिक आईएफएस अफसर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर कार्यरत हैं … हालांकि आईएफएस के कॉडर रिव्यू के प्रस्ताव को डीओपीटी से हरी झंडी मिल गई थी … केंद्र सरकार के कार्मिक सचिव रहे मप्र कॉडर के आईएएस अफसर दीपक खांडेकर अपने रिटायरमेंट से एक दिन पहले आईएफएस के कॉडर रिव्यू के प्रस्ताव को मंजूरी दे गए थे … जिसमें पीसीसीएफ के 5 से बढ़ाकर 8 पद करने का प्रस्ताव भी शामिल था … लेकिन अब केबिनेट सेक्रेटरी की आपत्ति के बाद आईएफएस के कॉडर रिव्यू का प्रस्ताव उलझ गया …कॉडर रिव्यू के प्रस्ताव में अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद 25 से घटाकर 18 किए गए थे … इसी तरह चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट के 51 पदों को घटाकर 34 करने और कंजरवेटर फॉरेस्ट के 40 पदों को घटाकर 30 पद करने का भी कॉडर रिव्यू में प्रस्ताव था … डीएफओ के 59 पदों को बढ़ाकर 90 पद करने का कॉडर रिव्यू में प्रस्ताव था …

– PCCF के तीन पद बढ़ाने पर केंद्र सरकार के केबिनेट सेक्रेटरी की आपत्ति
– डीओपीटी आईएफएस के कॉडर रिव्यू की दे चुका था सहमति
– केबिनेट सेक्रेटरी की आपत्ति के बाद अटक गया आईएफएस का कॉडर रिव्यू
– आईएफएस कॉडर में PCCF के 296 पद हैं, इस हिसाब से PCCF के 2 फीसदी पद ही बढ़ सकते हैं
– मप्र में IFS की कॉडर पोस्ट 180 हैं, इस हिसाब से PCCF के 4 पद होना थे, लेकिन 5 पद मंजूर हैं
– PCCF की 5 पोस्ट नॉन कॉडर की होने से PCCF के 10 पदों पर अफसर पदस्थ हैं
– कॉडर रिव्यू के प्रस्ताव में APCCF के पद 25 से घटाकर 18 किए गए
– चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट के 51 पदों को घटाकर 34 किया जा रहा
– कंजरवेटर फॉरेस्ट के 40 पदों को घटाकर 30 पद किया जाएगा