ब्यूरोक्रेसी के चर्चित प्रसंग

BHOPAL – राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में आजकल … एक आईएएस अफसर की डिवीजनल कमिश्नर के पद पर … पोस्टिंग नहीं हो पाने का विषय … खासा चर्चा में बना हुआ है … दरअसल एक रंगीन मिजाज आईएएस अफसर को … डिवीजन कमिश्नर बनवाने के वास्ते एक व्यवसाई और … अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के एक अधिकारी ने … बहुत जोर आजमाईश की … लेकिन दोनों को ही सफलता हाथ नहीं लगी … इस मामले में चीफ सेक्रेटरी की पसंद ही भारी पड़ी … मजेदार बात तो यह हैं डिवीजनल कमिश्नर जो बने और जो नहीं बन पाए दोनों पारिवारिक मित्र हैं … एक रंगीन मिजाज हैं … तो दूसरे इन सबसे कोसो दूर रहते हैं … साफ सुथरी छवि के ईमानदार अफसर हैं … जबकि रंगीन मिजाज आईएएस अफसर पहले उसी जिले में कलेक्टर रह चुके हैं … इसलिए उनकी वहीं पर डिवीजनल कमिश्नर बनने की तमन्ना थी … जिस पर फिलहाल पानी फिर गया … अभी तक तो आप समझ ही गए होंगे कि रंगीन मिजाज आईएएस अफसर कौन हैं … फिर भी सुविधा के लिए बताते चलें कि मामला राजधानी का है … रंगीन मिजाज आईएएस अफसर का नाम हनी ट्रैप मामले के समय भी खूब चर्चा में आया था …